आज का विचार

जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमे रसधार नहीं वो ह्रदय नहीं वह पत्थर है, जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

जिस मिट्टी में जीवा पाया जहाँ की धूल में बचपन फूल की भांति खिलता रहा जिस वातावरण और सुगंध   ने मन को अब तक नीरस नहीं होने दिया उसे कैसे भुलाया जा सकता है | अतीत को भूलना कठिन है | जो लोग उसे भूल जाते है उनका वर्त्तमान एवं भविष्य भी कुछ नहीं रह जाता | इस तरह के लोग जीवन में कुछ भी नहीं कर  सकते | अपने देश धर्म से बिछुड़ा हुआ आदमी केवल जीवित रह सकता है।
अजीत झा    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें