आज का विचार

जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमे रसधार नहीं वो ह्रदय नहीं वह पत्थर है, जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

श्रेठ मनुज- अजीत कुमार झा

यह जीवन एक समर है
द्वन्द हमेशा हर पल घेरे रखता है
नर पुगंव वह जो मार द्वन्द को स्वार्थ रहित हो
जन जन के कल्याणों में जीता है
निजता का बोध दर्प भाव मिथ्या अहंकार को
मिटा मिटा निर्विकार न्याय हेतू
जो नर पुगंव जीता है
शास्त्रों ने उसका ही यश गया है
श्रेठ मनुज वो ही कहलाया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें