आज का विचार

जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमे रसधार नहीं वो ह्रदय नहीं वह पत्थर है, जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं

बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

निष्ठा- अजीत कुमार झा

उसको कोई छोड़ दे कैसे
जो संकट का साथी हो
निष्ठा न रहे जीवन में तो
व्यर्थ भोग सुखो का होता है

सुख कि चाह में समझौता न करना
कभी सिद्धांत और निष्ठा से
विपरीत परिस्थिति में ही होती है
अग्निपरीक्षा निष्ठावान की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें