आज का विचार

जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमे रसधार नहीं वो ह्रदय नहीं वह पत्थर है, जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

जरा गौर करे 

जब कोई दवा सकारात्मक प्रभाव दिखाती है तो डॉक्टर कहते है की दवा रेस्पोंस (Response) कर रही है और जब कोई दवा नकारात्मक प्रभाव दिखाती है तो डॉक्टर कहते है कि दवा रेअक्ट (React) कर रही है ।


इसलिए 
रेस्पोंसिव (Responsive) बनिए,   न कि रेअक्टिव (Reactive)


अजीत झा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें